विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2014

बिहार, झारखंड में नक्सली हमले की आशंका के चलते 28 ट्रेनें हफ्ते भर के लिए रद्द

पटना:

रेलवे ने बिहार और झारखंड में चलने वाली 28 यात्री ट्रेनों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 21 से 27 सितंबर तक के लिए बंद रहेंगी। रेलवे की ओर से यह फैसला माओवादियों के संगठन के स्थापना दिवस के मौके को देखते हुए लिया गया है।

रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस पूरे हफ्ते के दौरान राज्य से गुजरनी वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर भी खासी चौकसी और सावधानी बरती जाएगी।

रद्द की गईं ट्रेनों में धनबाद और समस्तीपुर डिवीजन की आठ−आठ ट्रेनें शामिल हैं, जबकि चार ट्रेन सोनपुर डिवीजन के तहत रद्द की गई हैं। इसके अलावा पटना−गया पैसेंजर ट्रेन, झाझा-किऊल और किऊल-गया पसैंजर ट्रेन को भी एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com