हिमाचल प्रदेश से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक गांव में 81 साल की बुजुर्ग महिला को डायन बताकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. लोगों ने जादू टोना करने के संदेह में उसके मुंह पर कालिख पोतकर और गले में जूतों की माला पहनाकर घुमाया. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले के पुलिस अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बिहार: 50 साल की महिला को डायन बताकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस ने बताया कि सरकाघाट उपमंडल के गहड़ पंचायत के समहाल गांव में महिला के साथ मारपीट की गई. मंडी के पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमने इस संबंध में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है.''
अंधविश्वास में डूबे लोगों ने 70 साल की महिला को बताया डायन, जीभ काट डाली
बताया जा रहा है यह घटना बुधवार की है. दरअसल घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम रमेश ने हस्तक्षेप किया और पुलिस हरकत में आई. मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से मामले में एफआईआर दर्ज करने और जांच का निर्देश दिया.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं