विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2013

2013 : कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर काफी कम लोग

नए साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर हर साल उमड़ने वाली भीड़ आज लगभग गायब दिख रही है। यह दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार छात्रा की मौत का असर है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर हर साल उमड़ने वाली भीड़ आज लगभग गायब दिख रही है। यह दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार छात्रा की मौत का असर है।

छात्रा की मौत के कारण प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, दिल्ली जिमखाना क्लब सहित कई क्लबों और पांच सितारा होटलों ने नए साल का जश्न रद्द कर दिया है।

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किए गए और वहां एक अस्थाई स्मारक भी बनाया गया है। इस बार कनॉट प्लेस में काफी कम हलचल नजर आई।

आज कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश मना था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस कड़ी नजर रख रही है।

सड़कों पर एल्कोमीटर लिए घूम रहे पुलिसकर्मी शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए तैयार हैं। रात में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को दो हजार रुपये अर्थदंड देना पड़ सकता है। उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं वे जेल भी जा सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2013, Connaught Place, कनॉट प्लेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com