
- दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI2380 में एयर कंडीशनिंग में खराबी के कारण देर हुई.
- AC में खराबी आ गई और दो घंटे बाद यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया. बाद में अन्य विमान से भेजा गया.
- एयर इंडिया ने खेद जताया और कहा कि यात्रियों को नियमित सूचना दी गई और जलपान-भोजन की व्यवस्था की गई.
यात्री विमानों में तकनीक खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है और हर बार की तरह इस बार भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. सिंगापुर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से अधिक यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एयर कंडीशनिंग प्रणाली में खराबी आ गई और करीब दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद उन सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया. बाद में करीब साढ़े छह घंटे बाद यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया.
बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित उड़ान संख्या एआई2380 को बुधवार रात करीब 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई. विमान में मौजूद ‘पीटीआई' के एक पत्रकार के अनुसार, विमान की एयर कंडीशनिंग प्रणाली और बिजली आपूर्ति खराब थी.
#WATCH | SpiceJet passengers travelling from Delhi to Kathmandu (SG 41) had to wait inside an aircraft without air conditioning (AC). The passengers have disembarked from the aircraft. Further details awaited.
— ANI (@ANI) September 11, 2025
According to the airline: Aircraft witnessed a technical snag… pic.twitter.com/SVdWPmqjym
अखबार-मैगजीन से हवा करते दिखे यात्री
उन्होंने बताया कि लगभग दो घंटे विमान में बैठे रहने के बाद सभी यात्रियों को उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया. हालांकि चालक दल ने 200 से अधिक यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले की कोई खास वजह नहीं बताई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में यात्रियों को अखबारों और पत्रिकाओं से हवा करते देखा गया. इस दौरान यात्री बेहद परेशान नजर आए.
यात्रियों को परेशानी, एयर इंडिया का बयान
स्पाइसजेट में भी खराबी की सूचना मिली
इसके अलावा आज भी एक घटना सामने आई है, जिसमें दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का एक विमान जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान द्वारा टेलपाइप में आग लगने की सूचना मिलने के बाद बे में वापस लौट आया. कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं देखे गए, लेकिन पायलटों ने एहतियाती सुरक्षा उपाय के तौर पर वापस लौटने का फैसला किया.
विमान की विस्तृत जांच की गई और कोई असामान्यता नहीं पाई गई. विमान को अब परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है और वह शीघ्र ही उड़ान भरेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं