विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2023

विदेश से आए कितने लोग ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट से हुए हैं संक्रमित? स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को बताया कि आज तक 15 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की कोविड-19 के लिए जांच हुई है. जिनमें से 200 से अधिक यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए उनके सैंपल बताते हैं कि कई यात्रियों में BF.7 वेरिएंट पाया गया है. हमारे टीके इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं.

विदेश से आए कितने लोग ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट से हुए हैं संक्रमित?  स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
देश में कोविड-19 वैक्सीन की अब तक 220.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
नई दिल्ली:

कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में हवाई यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है. इन यात्रियों के कोरोना टेस्ट (Covid Test) भी किए जा रहे हैं, जिनके नतीजों से पता चला है कि संक्रमित मिले ज्यादातर यात्रियों में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BF.7 पाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ये जानकारी दी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को बताया कि आज तक 15 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की कोविड-19 के लिए जांच हुई है. जिनमें से 200 से अधिक यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए उनके सैंपल बताते हैं कि कई यात्रियों में BF.7 वेरिएंट पाया गया है. हमारे टीके इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं. 

मंत्री ने बुधवार को यहां कंस्टीट्यूशन क्लब में आशीष चांदोरकर और सूरज सुधीर की किताब‘‘ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म'' की लॉन्चिंग के मौके पर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘200 सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि कई यात्रियों में BF.7 मौजूद था. हमारे टीके इस सब-वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं.''

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 जनवरी को कहा था कि 29 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 के बीच समुदाय से लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव सैंपलों की ‘सेंटिनल सीक्वेंसिंग' से पता चला है कि इनमें सभी में ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी मिली, जिनमें बीए.2 और इसके सब वेरिएंट 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) और अन्य शामिल हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि जिन क्षेत्रों में इन स्वरूपों का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है.

इसके अलावा एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) पचास अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव सैंपल में पाए गए मुख्य स्वरूप थे, जिनके सैंपलों की अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 171 नए मामले आए, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2342 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,80,386 पर पहुंच गई है, जबकि मृतक संख्या 5,30,722 पर बनी हुई है. 

वहीं, देश में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,47,322 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 वैक्सीन की अब तक 220.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें:-

Corona : भारत समेत 25 से ज्‍यादा देशों में मिला XBB.1.5 वैरिएंट कितना खतरनाक? जानें

भारत लौटे अधिकतर अंतर्राष्ट्रीय यात्री कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित, सेंटिनल सीक्वेंसिंग में हुआ खुलासा

कोविड का XBB 1.5 वेरिएंट भारत में मिला : 10 प्रमुख बातें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com