विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

पायलटों के प्रशिक्षण में चूक पाए जाने पर एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का जुर्माना

डीजीसीए ने संबंधित प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और एयर एशिया के सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनके लिखित जवाबों की जांच की गई और उसके आधार पर कार्रवाई की गई.

पायलटों के प्रशिक्षण में चूक पाए जाने पर एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का जुर्माना
आठ नामित परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
नई दिल्ली:

एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड पर विमानन नियामक डीजीसीए ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. डीजीसीए की निगरानी अभियान में पाया गया कि पायलट प्रवीणता जांच/इंस्ट्रूमेंट रेटिंग जांच के दौरान एयरलाइन के पायलटों के कुछ अनिवार्य अभ्यास नहीं किए गए थे. इससे डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन हुआ है.

इससे पहले डीजीसीए ने एयरलाइन के प्रशिक्षण (Training) प्रमुख को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया गया था. इसके अलावा आठ नामित परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय या डीजीसीए ने संबंधित प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और एयर एशिया के सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था कि उनके नियामक दायित्वों के निरीक्षण की कमी के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न की जाए. उनके लिखित जवाबों की जांच की गई और उसके आधार पर कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-
एयर इंडिया ने 500 नए विमान खरीदने के लिए सौदा किया : रिपोर्ट
सिंगापुर से लालू यादव आज वापस आ रहे हैं भारत, बेटी ने की मार्मिक अपील
तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 24,000 पार : बार-बार गलती मान रहे एर्दोगन, क्या है कारण?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com