महाराष्ट्र में सरकार गठन के 40 दिन बाद मंगलवार को एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. बीजेपी और शिंदे गुट के 9-9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. इसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा, 'कैबिनेट के लिए 40 दिन, जिम्मेदारी सौंपने के लिए और कितने दिन?'
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र में अब हमारे पास सीएम, डिप्टी सीएम और बिना विभागों के 18 मंत्री हैं. कैबिनेट के लिए 40 दिन, जिम्मेदारी सौंपने के लिए और कितने दिन?'
In Maharashtra we now have CM, Deputy CM and 18 ministers without portfolios.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) August 11, 2022
40 days for cabinet, how many more days for delegating responsibilities?
महाराष्ट्र में शपथ लेने वालों में बीजेपी की ओर से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधा कृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाडे, रविंद्र चव्हाण, मंगल प्रभात, विजय कुमार गवित और अतुल सावे शामिल हैं. वहीं एकनाथ शिंदे खेमे से दादा भूसे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल, तानाजी सावंत, संजय राठौड़ और संदीपन भूमारे ने शपथ ली.
बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी के अन्य विधायकों के साथ मिलकर उद्धव सरकार को गिरा दिया था. इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने खुद सीएम पद की शपथ ले ली थी. साथ ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. तभी से दोनों दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे. इसे लेकर विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा था.
कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के मुद्दे को लेकर देवेंद्र फडणवीस और शिंदे हाल के दिनों में कई बार दिल्ली गए थे. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के अवाला अब शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच शिवसेना किसकी होगी इस बात को लेकर जंग और तेज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं