देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच नोएडा से कोरोना के 16 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हो गई. इन 16 में से 9 सेक्टर 5 और सेक्टर 8 के जेजे क्लस्टर से हैं. ये उन 200 लोगों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने पिछले सप्ताह क्वारेंटाइन किया था. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले बढ़कर 80 हो गए हैं.
इस बीच दिल्ली में कोरोनावायरस का अब तक का सबसे ज्यादा मामला सामने आया. दिल्ली में सोमवार को 356 नए संक्रमित सामने आए. इनमें से 325 मरीजों का ताल्लुक किसी न किसी तरह से निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) से है. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1510 हो गई है. बता दें कि इनमें से 1071 मरीज मरकज से जुड़े हुए हैं. दिल्ली में अब तक 28 लोोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 4 मौत बीते 24 घंटे के भीतर हुई है. वहीं, 34 मरीज इससे ठीक भी हुए हैं.
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 9352 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 980 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं