विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

आगरा : खुले में पेशाब करने वाले 130 लोग धरे गए

आगरा : खुले में पेशाब करने वाले 130 लोग धरे गए
आगरा: आगरा में सड़क किनारे खुले में पेशाब करने पर 130 लोगों को हिरासत में लिया गया और उन पर 100 से 500 रुपये जुर्माना लगाया गया।

गवर्मेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आगरा, आगरा फोर्ट, आगरा केंट, मथुरा और टुंडला इलाके के रेलवे स्टेशनों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत तीन दिन तक अभियान चलाया। अभियान के तहत शुक्रवार तक 109 लोगों को हिरासत में लिया गया और उन्हें पूरे एक दिन हिरासत में रखा गया।

इधर, शनिवार को 21 लोगों को हिरासत में रखा गया और उन्हें 8-10 घंटे पुलिस थाने में रखा गया और उनसे लिखित माफीनामा लिया गया।

जीआरपी के पुलिस अधीक्षक गोपेशनाथ खन्ना ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। वहीं एक रेलवे अधिकारी ने बताया, 'लोगों की कहीं भी पेशाब करने की आदत है, जो दूसरों की साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखते।'

आगरा में आधे दर्जन रेलवे स्टेशन हैं और कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां यहां से गुजरती हैं। लेकिन यात्री और रिहायशी इलाके के लोगों की यह शिकायत रहती है कि स्थानीय निकाय स्टेशन के बाहर के इलाके को साफ करने पर कोई ध्यान नहीं देती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आगरा, खुले में शौच, खुले में पेशाब, रेलवे पुलिस, Public Urination, Agra, Detained For Public Urination, Agra Urinating
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com