![मुंबई में मलाड में जहरीली शराब पीने से 13 की मौत, सात की हालत गंभीर मुंबई में मलाड में जहरीली शराब पीने से 13 की मौत, सात की हालत गंभीर](https://i.ndtvimg.com/i/2015-02/liquor-seized_337x240_41423123570.jpg?downsize=773:435)
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:
मुंबई के मालाड मालवणी में जहरीली शराब पिने से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 7 अब भी गंभीर हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी ने मालवणी के गांव देवी इलाके में एक देशी शराब के अड्डे पर बुधवार रात शराब पी थी। घर में जाने पर उन्हें उलटी होनी शुरू हुई। घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह से अब तक 13 की मौत हो चुकी है।
इस बीच घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच स्थानीय मालवणी पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को दे दी गई है। पुलिस राजू लंगड़ा नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि शराब की दुकान वैध थी या अवैध?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी ने मालवणी के गांव देवी इलाके में एक देशी शराब के अड्डे पर बुधवार रात शराब पी थी। घर में जाने पर उन्हें उलटी होनी शुरू हुई। घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह से अब तक 13 की मौत हो चुकी है।
इस बीच घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच स्थानीय मालवणी पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को दे दी गई है। पुलिस राजू लंगड़ा नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि शराब की दुकान वैध थी या अवैध?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, जहरीली शराब, मालाड मालवणी, मुंबई पुलिस, 13 की मौत, Mumbai, Spurious Liquor, Mumbai Police, Malad