विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

दिल्ली से 12 गुना ज्यादा कोरोना केस अरुणाचल में मिले, पूर्वोत्तर में बढ़ते मामलों से PM भी चिंतित

NorthEast News : पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों को मिला लिया जाए तो 12 जुलाई को कुल 5555 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इनमें से करीब 46 फीसदी केस तो सिर्फ असम में सामने आए.

दिल्ली से 12 गुना ज्यादा कोरोना केस अरुणाचल में मिले, पूर्वोत्तर में बढ़ते मामलों से PM भी चिंतित
Northeast Corona News In Hindi: पूर्वोत्तर के कई जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10फीसदी से ज्यादा
नई दिल्ली:

Northeast Corona Case : भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र कोरोना का नया केंद्र बनता जा रहा है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने मंगलवार पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में वहां कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. आलम यह है कि देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से 12 गुना और उत्तर प्रदेश (UP) से करीब 6 गुना ज्यादा कोरोना के नए मामले सोमवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में मिले हैं. असम (Assam) में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और 12 जुलाई को वहां 2575 नए मरीज मिले. यह देश में महाराष्ट्र, केरल औऱ तमिलनाडु के बाद कोरोना के नए मरीजों का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है. 

Covid-19 : तीसरी लहर को महज मौसम समाचार ना समझें' -कोरोना को हल्के में लेने वालों को सरकार ने चेताया

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 5 से 11 जुलाई के बीद देश के 58 ऐसे जिले रहे, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा था, इनमें से 37 फीसदी पूर्वोत्तर राज्यों से थे.पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों को मिला लिया जाए तो 12 जुलाई को कुल 5555 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इनमें से करीब 46 फीसदी केस तो सिर्फ असम में सामने आए.

केंद्र सरकार ने असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए टीमें भी भेजी हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 566 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में अब तक सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 29 मई को सर्वाधिक 497 केस सामने आए थे.

''कोरोना की तीसरी लहर करीब'' : पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को लेकर डॉक्‍टरों की संस्था IMA ने दी चेतावनी

अरुणाचल में पॉजिटिविटी रेट 9.21 फीसदी है. विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही पूर्वोत्तर के संख्या के हिसाब से कम हों, लेकिन कम आबादी के कारण इन्हें बड़े खतरे के तौर पर देखा जाना चाहिए. चूंकि दिल्ली की आबादी दो करोड़ से ज्यादा है. जबकि यूपी की आबादी तो 24 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. जबकि अरुणाचल प्रदेश की जनसंख्या करीब 16 लाख ही है. अरुणाचल में यह हालत तब है, जबकि 57 फीसदी आबादी को कोरोना टीके की पहली खुराक मिल चुकी है.

भले ही देश के 73 फीसदी केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और केरल में सामने आ रहे हों, लेकिन इसके बाद देश के किसी बड़े हिस्से (करीब 8 फीसदी ) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की बात करें तो वो पूर्वोत्तर दूसरे बड़े केंद्र के तौर पर उभर रहा है. केंंद्र सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां पहले ही चेतावनी दे रही हैं कि जिस तरह पहाड़ी राज्यों में पर्यटन को लेकर भी लोग उमड़ रहे हैं और अन्य जगहों पर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. उससे कोरोना की तीसरी लहर कभी भी सबको चपेट में ले सकती है..

पूर्वोत्तर राज्यों का हाल...
राज्य-केस-मौतें
असम-2575-37
त्रिपुरा-566-02
मेघालय-273-05
मणिपुर-890-15
अरुणाचल-566-02
मिजोरम-519-02
सिक्किम-90-02
नागालैंड-76-04

दिल्ली-यूपी में केस और मौते...
दिल्ली-45-03
यूपी-96-02

(13 जुलाई 10.30 बजे तक के आंकड़े)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com