रायपुर:
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बागबहरा में आंखों में रोशनी की चाहत लिए मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए 15 मरीजों की जिंदगी में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से अंधेरा फैल गया है।
नेत्र शिविर में पहुंचे लोगों की जल्दबाजी में हुई जांच के बाद उनका ऑपरेशन कर दिया गया। इससे मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया, जिसकी वजह से बाद में नौ मरीजों की एक−एक आंख तक निकालनी पड़ गई। सभी प्रभावित मरीजों को अब रायपुर के एमजीएम नेत्र चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
नेत्र शिविर में पहुंचे लोगों की जल्दबाजी में हुई जांच के बाद उनका ऑपरेशन कर दिया गया। इससे मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया, जिसकी वजह से बाद में नौ मरीजों की एक−एक आंख तक निकालनी पड़ गई। सभी प्रभावित मरीजों को अब रायपुर के एमजीएम नेत्र चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोतियाबिंद का ऑपरेशन, छत्तीसगढ़ मोतियाबिंद, आंखों का गलत ऑपरेशन, Cataract Surgery, Chhattisgarh Cataract, Eye Surgery Goes Wrong