विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2020

जोधपुर में पाकिस्तान से आए विस्थापितों के एक परिवार के 11 लोगों के शव मिले

राजस्थान के जोधपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

जोधपुर में पाकिस्तान से आए विस्थापितों के एक परिवार के 11 लोगों के शव मिले
जोधपुर:

राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले में पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य रविवार सुबह एक खेत में मृत पाए गए.  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि परिवार का एक सदस्य जीवित पाया गया है. ये लोग देचु इलाके के लोदता गांव में एक झोंपड़ी में रहते थे.  पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बरहाट ने कहा, ‘‘लेकिन उसने घटना की कोई जानकारी न होने का दावा किया. ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना रात की है.'' बरहाट ने कहा, ‘‘हमें मौत की वजह अभी पता नहीं चली है लेकिन ऐसा लग रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने रात में कोई रसायन खाकर आत्महत्या की है.''

अमेरिका में भारतीय मूल की रिसर्चर की हत्या, जॉगिंग करते वक्‍त किया गया हमला

उन्होंने बताया कि झोंपड़ी के आसपास किसी रसायन की बदबू आ रही थी जिससे लगता है कि उन्होंने कुछ खाया है.परिवार के सभी सदस्य भील समुदाय के पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी थे और गांव में खेत में रह रहे थे जिसे उन्होंने खेतीबाड़ी के लिए बटाई पर लिया था. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘किसी के भी शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं हैं और न ही किसी तरह की साजिश के सबूत हैं लेकिन हमने फॉरेंसिक टीम और श्वान दल बुलाया है.''

प्रारंभिक सूचना से पता चला है कि किसी मुद्दे को लेकर परिवार में विवाद था. उन्होंने कहा, ‘‘जीवित बचे व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही हम इस घटना के बारे में कुछ कहने की स्थिति में होंगे.''

इनपुट एजेंसी भाषा से भी

Video:घर में मिला TV अभिनेता समीर शर्मा का शव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com