विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

पाकिस्तान ने यमन से बचाए गए भारतीयों को विशेष विमान से भारत भेजा

पाकिस्तान ने यमन से बचाए गए भारतीयों को विशेष विमान से भारत भेजा
नई दिल्ली:

यमन से जिन 11 भारतीयों को पाकिस्तानी जहाज ने बचाया था, वे सभी बुधवार शाम 5 बजे दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के सेरेमकोनियल लाउंज में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने उनका स्वागत किया। पाकिस्तान ने एक विशेष विमान से सभी को भारत भेजा है।


सभी लोगों को गल्फ स्ट्रीम 12 सीटर प्लेन से भारत लाया गया है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ऐसे ही विमान से भारत आए थे। पाकिस्तानी नौसेना के जहाज पीएनएस अस्लात ने सना से 11 भारतीयों को बचाया था।

पाकिस्तानी नौसेना सभी 11 भारतीयों को बचाकर कराची ले आई थी और सभी को पाकिस्तान में रुकने के लिए वीजा भी दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, अब्दुल बासित, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पाकिस्तान, Yemen, Abdul Basit, Pakistan, IGI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com