विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

सुषमा स्वराज के लिए सौ ख़ून माफ़ : मुलायम सिंह यादव

सुषमा स्वराज के लिए सौ ख़ून माफ़ : मुलायम सिंह यादव
सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मदद करने का आरोप झेल रहीं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को और किसी से मिला हो या नहीं लेकिन समाजवादी पार्टी की संवेदना पूरी तरह से उनके साथ हैं। एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज इस मुद्दे पर सुषमा का नाम लिए बगैर फिर से कहा, 'एक महिला के लिए सौ खून माफ़।'      

मुलायम सिंह यादव का ये बयान लगातार दो दिनों तक संसद में इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों द्वारा किये जा रहे विरोध और संसद के दोनों सदनों के बिना काम के स्थगित होने के बाद आया।

पत्रकारों ने बुधवार को जब मुलायम सिंह यादव से पूछा कि, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल की सुषमा स्वराज के इस्तीफ़े की मांग के संबंध में उनका क्या कहना है तो इसपर मुलायम सिंह ने जवाब दिया, 'आपको पता है कि मेरी पार्टी औरतों के बारे में क्या राय रखती है, हमारे यहां महिलाओं के लिए सौ ख़ून माफ़ है।'

मुलायम ने आगे कहा कि, 'आख़िर आप लोग एक महिला के पीछे क्यों पड़े हैं।'

संसद में समाजवादी पार्टी के पांच सांसद हैं और पार्टी ने ये पहले ही साफ़ कर दिया है कि संसद के मॉनसून सत्र में सुषमा स्वराज का इस्तीफ़ा उनके लिए मुख़्य मुद्दा नहीं है।

एसपी नेता नरेश अग्रवाल के अनुसार, राजस्थान की मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके द्वारा किए गए अपराध के कारण ज़रुर पद से हटाया जाना चाहिए लेकिन पार्टी सुषमा स्वराज के इस्तीफ़े की मांग से सहमत नहीं है।

नरेश अग्रवाल कहते हैं,  'सुषमा स्वराज ने सिर्फ़ ललित मोदी को ब्रिटेन जाने के लिए कागज़ात इकट्ठा करने में मदद की थी, 'राजनीतिज्ञों के पास अक्सर लोग सिफ़ारिश के लिए आते हैं, ऐसे में हम उन नेताओं से इस्तीफ़े की मांग नहीं कर सकते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sushma Swaraj, Mulayam Singh Yadav, Lalit Gate, Parliament, मुलायम सिंह यादव, ललित गेट, पार्लियामेंट, सुषमा स्वराज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com