हिमाचल प्रदेश का किन्नौर (Kinnaur 100% Covid Vaccination) , देश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां पूरी 100 फीसदी पात्र आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री (Anurag Thakur) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि हिमाचल के किन्नौर में सभी बालिग यानी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. किन्नौर ने इस तरह से 100 फीसदी टीकाकरण का अनूठा लक्ष्य हासिल किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुर्गम इलाके की चुनौती भरी परिस्थितियों के बावजूद हिमाचल ऐसा करने में सक्षम हुआ है और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिले में 60,305 पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं.
#Kinnaur district has scripted history by fully vaccinating all eligible persons.@MoHFW_INDIA@BJP4Himachal#IndiaFightsCOVID19 #LargestVaccinationDrive pic.twitter.com/YXRXNaYrMK
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) October 16, 2021
किन्नौर जिले के डिप्टी कमिश्नर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि पंचायत समितियों की मेहनत के कारण यह संभव हुआ है. इन लोगों ने घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया. इससे लोगों के अंदर कोविड वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट दूर हुई,
पैरामेडिकल स्टाफ ने भी दुर्गम इलाके की परवाह न करते हुए सभी तय जगहों पर सही समय पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम संपन्न कराया. स्वास्थ्यकर्मी चरवाहों के समह डोगरी के पास भी गए और चरवाहों के आराम के लिए बने कांडा तक भी पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई.
इसके जरिये चरवाहों और किसानों को भी वैक्सीन लग पाना संभव हो सका. केंद्रीय मंत्री ने कहा हिमाचल का किन्नौर जिला देश के अन्य जिलों के लिए उदाहरण बन सकता है, क्योंकि उसने कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. इसमें जिले के लोगों की भी मेहनत है, जो कोरोना टीका लगवाने के लिए आगे आए और अपने परिवार के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं