विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

जयपुर : 'आपत्तिजनक' काम में लिप्त थाईलैंड की दस युवतियों सहित 18 गिरफ्तार

जयपुर : 'आपत्तिजनक' काम में लिप्त थाईलैंड की दस युवतियों सहित 18 गिरफ्तार
फाइल चित्र
जयपुर: जयपुर के बनीपार्क थाना क्षेत्र में दो स्पा सेंटर पर छापा पड़ने के बाद पुलिस ने 'आपत्तिजनक' काम में लिप्त दस युवतियों के साथ साथ 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह दस लड़कियां थायलैंड से ताल्लुक रखती हैं। पुलिस अधिकारी नीरज पाठक ने बताया कि ‘दि थाई हार्मनी’ और ‘क्रिस्टल स्पा सेंटर’में मारे गये छापे के दौरान थाईलैंड की दस युवतियों सहित 18 लोगो को अनैतिक कार्य में लिप्त होने पर देह व्यापार निरोधक कानून (पीटा एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

नीरज ने बताया कि दि थाई हार्मनी से चार थाई मूल की युवतियों के साथ ही प्रबंधक संदीप सिंह और कर्मचारी मंगलसिंह, गुरमीत और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है जबकि क्रिस्टल स्पा सेंटर से छह थाई मूल की युवतियों, स्पा संचालक शशांक और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सभी दस विदेशी युवतियों के पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही है और इस बारे में विदेश मंत्रालय और थाईलैंड दूतावास को सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, बनीपार्क थाना, देह व्यापार निरोधक कानून, क्रिस्टल स्पा सेंटर, दि थाई हार्मनी, Jaipur, Banipark Thana, The Thai Harmony
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com