विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

10 माह की बच्ची की रेलवे में नौकरी पक्की, रायपुर रेलवे डिवीजन की अनोखी घटना

रेलवे के रायपुर डिवीज़न के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इतने छोटे से बच्चे की नियुक्ति के लिये माइनर रजिस्ट्रेशन किया गया हो.

10 माह की बच्ची की रेलवे में नौकरी पक्की, रायपुर रेलवे डिवीजन की अनोखी घटना
रायपुर रेलवे डिवीजन में 10 माह की बच्ची को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली:

महज 10 महीने की बच्ची की भारतीय रेलवे में नौकरी पक्की हो गई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल डिवीज़न के कार्मिक विभाग ने दस माह की बच्ची की नियुक्ति के लिये रजिस्ट्रेशन किया है. रेलवे के रायपुर डिवीज़न के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इतने छोटे से बच्चे की नियुक्ति के लिये माइनर रजिस्ट्रेशन किया गया हो. इस बच्ची के पिता राजेन्द्र कुमार पीपी यार्ड भिलाई में सहायक पद पर कार्यरत थे. राजेन्द्र कुमार का 1 जून को मंदिर हसौद के नजदीक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. बच्ची के अनुकम्पा नियुक्ति के लिए उसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: