
गाय तस्करी के मामले में बलिया में एक व्यक्ति की मौत हो गई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बलिया में गाय तस्करी को लेकर बीजेपी समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हुई
इस झड़प में एक आदमी की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं
पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है
इसके ठीक बाद बीजेपी विधायक उपेंद्र तिवारी अपने समर्थकों के साथ गायों को छोड़ने की मांग लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे. तिवारी का दावा था कि विनोद यादव नाम के एक गांववाले ने स्थानीय मेले से जानवरों को खरीदा था और इन्हें ले जाने के लिए उसके पास तमाम कानूनी दस्तावेज़ मौजूद थे. पुलिस के दावे के उलट तिवारी का कहना था कि पुलिस ने ट्रक जब्त करने के बाद ड्राइवर को मारा पीटा और उससे पचास हज़ार रुपए भी छीन लिए.
टीयर गैस का इस्तेमाल
तिवारी का आरोप है कि 'ड्राइवर के मुझसे संपर्क करने के बाद मैं पुलिस थाने गया और वहां मौजूद अफसर ने कहा कि वह मुझे भी सबक सिखाएगा. साथ ही सही कागज़ात दिखाने के बावजूद उसने ट्रक और जानवरों को छोड़ने से मना कर दिया.' इसी वजह से दोनों पार्टियों के बीच मुठभेड़ हुई और पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज और टीयर गैस का इस्तेमाल किया. बताया जा रहा है कि तिवारी के समर्थक विनोद राय को पुलिस की गोली लगी है, हालांकि पुलिस ने सभी आरोपों से इंकार किया है.
पुलिस अधिकारी मनोज कुमार झा कहते हैं 'पुलिसकर्मियों को पत्थरों से मारा गया इसलिए लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा. हम सही कागज़ात दिखाए जाने पर गायों को उनके हवाले करने के लिए तैयार थे लेकिन वह ऐसा करते दिखाई नहीं दिए.' बलिया में हालात पर काबू पाने के लिए अन्य जिलों से अतिरिक्त बल भेजा गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि परिस्थिति काबू में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गाय तस्करी, गाय, बलिया, यूपी में बीजेपी, उपेंद्र तिवारी, Cow Trafficking Uttar Pradesh, Ballia, BJP In UP, Upendra Tiwari