मध्यप्रदेश: जबलपुर में बिशप पीसी सिंह के घर से 1.65 करोड़ नकद और 18 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद

बिशप पर द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के अध्यक्ष के रूप में शैक्षणिक संस्थानों की फीस के लगभग 2.70 करोड़ रुपये को धार्मिक संस्थाओं और व्यक्तिगत उपयोग में लगाने का आरोप है.

मध्यप्रदेश: जबलपुर में बिशप पीसी सिंह के घर से 1.65 करोड़ नकद और 18 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद

भोपाल:

मध्यप्रदेश के जबलपुर में बिशप पीसी सिंह के परिसर में ईओडब्ल्यू की तलाशी में 1.65 करोड़ रुपये नकद और 18 हजार अमेरिकी डॉलर की वसूली हुई है. 2.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एसबीआई की टीम को नकद गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन के साथ बुलाया गया.

बिशप पर द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के अध्यक्ष के रूप में शैक्षणिक संस्थानों की फीस के लगभग 2.70 करोड़ रुपये को धार्मिक संस्थाओं और व्यक्तिगत उपयोग में लगाने का आरोप है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नई जानकारी के अनुसार, मामले से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेजों के अलावा, 17 अतिरिक्त संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1.65 करोड़ से अधिक नकद, 18,352 डॉलर, 118 ब्रिटिश पाउंड और 80.72 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं.