जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने देवी दुर्गा की करीब 1,200 साल पुरानी पत्थर की एक मूर्ति बरामद की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बडगाम में पुलिस ने खान साहब इलाके से एक प्राचीन मूर्ति बरामद की. तदनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार के अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधिकारियों की एक टीम को इसकी जांच के लिए बुलाया गया.''
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि देवी दुर्गा की बरामद मूर्ति लगभग 1200 वर्ष पुरानी है. उन्होंने बताया कि मूर्ति को औपचारिक रूप से मुश्ताक अहमद बेघ, उप निदेशक, अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग को सौंप दिया गया.
Budgam Police recovered a 1200-yr-old (approx) sculpture of Goddess Durga from Khan Sahib of Budgam. The sculpture was handed over to Mushtaq Ahmad Beigh, Dy Director Department of Archives, Archaeology & Museums, J&K Govt & his team by Tahir Saleem Khan, SSP Budgam: J&K Police pic.twitter.com/wH7ICkT7z3
— ANI (@ANI) August 31, 2021
प्रवक्ता ने बताया कि 13 अगस्त को श्रीनगर के पांडथ्रेथन इलाके में झेलम नदी से मजदूरों ने बालू निकालते हुए यह मूर्ति प्राप्त की थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या बरामदगी के संबंध में कोई गिरफ्तारी की गई है या नहीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं