विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा के मुद्दे पर आंदोलन शुरू करेगी YSR कांग्रेस

आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा के मुद्दे पर आंदोलन शुरू करेगी YSR कांग्रेस
वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी (फाइल फोटो)
विजयवाड़ा: वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी के सांसद आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध ढंग से आंदोलन शुरू करेंगे और अंतत: त्यागपत्र देंगे.

जगन ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस 2019 में होने वाले चुनावों में विशेष दर्जे को मुख्य मुद्दा बनाएगी. आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ने विशेष दर्जे के मुद्दे पर जनता का समर्थन हासिल करने के लिए मंगलवार को कुरनूल नगर में एक जनसभा को संबोधित किया.

इस राज्य से लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस के आठ सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में एक सांसद है. हालांकि इसके कम से कम दो लोकसभा सदस्यों ने इस पार्टी से संबंध तोड़ लिया है और इनमें से एक राज्य में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल हो गया है.

जगन ने कहा, 'हमारे सांसद आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही ठप करेंगे. वे यह आंदोलन जारी रखेंगे और बजट सत्र में विशेष दर्जा के मुद्दे को उठाएंगे. यदि केंद्र हमारी मांग नहीं मानता तो हमारे सांसद अंतत: अपना पद छोड़ देंगे.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाईएसआर कांग्रेस, वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी, आंध्र प्रदेश, YSRC, Andhra, Agitation, Special Status, Jaganmohan Reddy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com