भारत के युवा इसकी ताकत, देश को दोबारा महान बनाएंगे : डॉ. प्रणय रॉय

भारत के युवा इसकी ताकत, देश को दोबारा महान बनाएंगे : डॉ. प्रणय रॉय

एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते डॉ. प्रणय रॉय

खास बातें

  • लोकतंत्र हमारे युवाओं की जीन में. वे सवाल करते हैं, रचनात्मक हैं : डॉ रॉय
  • यह कहना कि खेल हमारे DNA में नहीं, खुद में हार मानने जैसा है : डॉ. रॉय
  • 'सारे समाचार चैनल टैब्लॉयड बन गए, तब भी NDTV India विश्वसनीय बना हुआ'
नई दिल्ली:

एनडीटीवी इंडिया के विशेष कार्यक्रम यूथ फॉर चेंज के स्वागत भाषण में एनडीटीवी समूह के अध्यक्ष डॉ. प्रणय रॉय ने भारत की युवा शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि भारत के युवा हमें दूसरों से अलग खड़ा करते हैं. वे हमारी ताकत हैं. वे भारत को दोबारा महान बनाएंगे.

डॉ. रॉय ने हिन्दी समाचार चैनलों की स्थिति पर चिंता जताई. वह कहते हैं, 'किसी ने मुझसे पूछा कि एनडीटीवी में हमें क्या गौरवांवित करता है? इसका जवाब है एनडीटीवी इंडिया. ऐसे वक्त में जब सारे हिन्दी समाचार चैनल टैब्लॉयड बन गए तब भी एनडीटीवी इंडिया गंभीर एवं विश्वसनीय समाचार चैनल बना हुआ है.'

बोल्ट भारत से होते तो ओलिंपिक्स में क्वालीफाई भी नहीं कर पाते
इसके साथ ही डॉ. प्रणय रॉय कहते हैं, लोकतंत्र भारत के युवाओं की जीन में है. वे सवाल करते हैं, वे रचनात्मक हैं, वे भावपूर्ण हैं. डॉ. राय कहते हैं, 'यह कहना कि खेल हमारे डीएनए में नहीं, खुद में हार मानने जैसा है. ये हमारे भ्रष्ट नेता हैं, जो उन्हें मौका नहीं देते. हमारी खेल संस्थाओं पर नेताओं का कब्जा है. अगर बोल्ट भारत से होते, तो उन (नेताओं) की वजह से वह ओलिंपिक्स के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाते.'

डॉ. रॉय आगे कहते हैं कि आज का कार्यक्रम शिकायतों का नहीं, बल्कि समाधान के बारे में है. हम बहुत ही प्रेरणादायक सत्र आगे पेश करने जा रहे हैं. बता दें कि एनडीटीवी के इस विशेष कार्यक्रम 'यूथ फॉर चेंज' का मकसद पर्यावरण, महिला, शहरी युवा, बॉलीवुड में नई पीढ़ी का संगीत, स्वास्थ्य तथा सोशल मीडिया विषयों पर सात सत्रों में विचार-विमर्श और बदलाव की शुरुआत करना है.

इस कार्यक्रम के विभिन्‍न सत्रों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेडल जीतने के बाद ही लोगों से हमें प्यार मिला, रियो से पहले सिर्फ NDTV ने हमारी बात की : दीपा मलिक
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
'दुनिया में दूरी पाटने का काम कर रहा है सोशल मीडिया'
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की को इतना तैयार करो कि उसको किसी की जरूरत न पड़े : एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शर्मनाक है कि आज भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता करने की जरूरत है : प्रसून जोशी
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज लोग पानी के लिए लड़ रहे हैं, लड़ना ही है तो धरती को बचाने के लिए लड़ें : दीया मिर्जा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अगर कभी लड़कियों पर फब्तियां नहीं कसी जातीं तो आश्चर्य होता है : तापसी पन्नू
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमें लड़कों के सामने उदाहरण पेश करना होगा, वे जरूर बदलेंगे : अमिताभ बच्चन
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
योग से आपका हार्डवेयर भी अच्छा रहेगा और सॉफ्टवेयर भी : योगगुरु रामदेव
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com