विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2012

बिहार : बाल पकड़कर युवक को घसीटते हुए ले गई पुलिस

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के सरकारी बस डिपो पर दो युवकों के बीच झगड़ा हो रहा था, तभी ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का सिपाही वहां पहुंच गया और दोनों युवकों को शांत करा दिया। इस बीच झगड़ा करने वाला एक युवक सिपाही से ही उलझ गया, लेकिन सिपाही ने उसे काबू में कर लिया।

अपने साथी के साथ झगड़ा होते देखकर दूसरे कई सिपाही भी वहां आ पहुंचे। इसके बाद वहां मौजूद सिपाहियों ने झगड़ा शुरू करने वाले युवक के बाल पकड़ लिए और उसे घसीटते हुए रिक्शे में डाला और उसे अस्पताल ले गए।

अस्पताल ले जाने के बाद भी पुलिस का व्यवहार नहीं बदला और ऐसे ही बालों से पकड़कर उसे घुमाते रहे। जांच में पाया गया है कि युवक नशे में था। पुलिस को उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Police Brutality, Police Torture, Youth Beaten Up By Police In Bihar, Munger Police Brutality, पुलिस अत्याचार, पुलिस की बेरहमी, पुलिस ने युवक को पीटा, युवक को बालों से घसीटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com