हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा के एक स्कूल में तीन नेत्रहीनों बच्चों की बेदर्दी से पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। इन बच्चों की पिटाई करने वाला शख्स स्कूल का टीचर है।
इस विडियो में स्कूल का एक टीचर तीन छात्रों को निर्दयता से पीटता दिख रहा है। बच्चे दर्द से चिल्लाते रहे और रहम की गुजारिश करते रहे, लेकिन टीचर को उन पर दया नहीं आई। वह उन्हें लगातार पीटता रहा।
इस घटना पर स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। मामले में बवाल के बाद पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र प्रदेश, नेत्रहीन बच्चों की पिटाई, बच्चों की पिटाई, काकीनाडा, Andhra Pradesh, Greenfield Residential School, Kakinada, Students Caned Visually Impaired, कैमरे में कैद, Caught In Camra