विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

योगी आदित्यनाथ बने यूपी के 21वें सीएम, गुलाब, जैकी, राणा और रजा सहित इनको मिली जगह

योगी आदित्यनाथ ने ली यूपी के सीएम पद की शपथ

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. साथ ही उन्‍होंने कार्यभार भी संभाल लिया है. उनके साथ केशव मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ प्रदेश की सत्ता से भाजपा का 14 साल का वनवास खत्म हो गया.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, पार्टी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केन्द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू समेत तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. मंत्रिमण्डल में जातीय समीकरण साधने की कोशिश की गयी है और अगड़ी तथा पिछड़ी जातियों के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है. इसमें मोहसिन रजा के रूप में एक मुस्लिम राज्यमंत्री को भी शामिल किया गया है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, कलराज मिश्र, वेंकैया नायडू, उमा भारती, रविशंकर प्रसाद, संतोष गंगवार, अनुप्रिया पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनाये गये तीनों में से कोई भी विधायक नहीं है. कई बार विवादों में रहे आदित्यनाथ के पास पहले का कोई भी प्रशासनिक अनुभव नहीं है और संभवत: इसका संतुलन बिठाने के लिये ही दो उप मुख्यमंत्री बनाये गये हैं.

@3.48 राज्यपाल ने 22 कैबिनेट, नौ राज्यमंत्रियों :स्वतंत्र प्रभार: और 13 राज्यमंत्रियों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

@3.45 सुरेश पासी ने ली शपथ, बने राज्यमंत्री
@ 3.40 संदीप सिंह ने ली शपथ, बने राज्यमंत्री
@ 3.37 मन्नू कोरी ने ली शपथ, बने राज्यमंत्री
@ 3.32 बलदेव ओलख ने ली शपथ, बने राज्यमंत्री
@3.33 नीलकंठ तिवारी ने ली शपथ, बने राज्यमंत्री
@3.32 मोहसिन रजा ने ली शपथ, बने राज्यमंत्री
@3.31 नीलकंठ तिवारी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है
@3.27 रणवेंद्र प्रताप सिंह ने ली शपथ, बने राज्यमंत्री
@3.26 अतुल गर्ग ने ली शपथ, राज्यमंत्री बने
@ 3.24 जयकुमार सिंह जैकी बने राज्यमंत्री
@3.22 अर्चना पांडे ने ली शपथ, राज्यमंत्री बनीं
@3.21 जयप्रकाश निषाद ने ली शपथ, राज्यमंत्री बने
@3.18 गुलाबों देवी ने ली शपथ, राज्यमंत्री बनीं
@3.16 स्वाति सिंह ने ली शपथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनीं
@3.14 अनिल राजभर ने ली शपथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने
@3.12 धर्म सिंह सैनी ने ली शपथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने
@3.11 भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ली शपथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने
@3.09 स्वतंत्र देव सिंह ने ली शपथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने
@3.07 डॉ. महेंद्र सिंह ने ली शपथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने
@3.05 उपेंद्र तिवारी ने ली शपथ , राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने
@3.04 सुरेश राणा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने
@3.02 अनुपमा जायसवाल ने ली शपथ, राज्यमंत्री बनीं
@3.00 नंद कुमार नंदी ने ली शपथ बने कैबिनेट मंत्री
@2.58 आशुतोष टंडन बने कैबिनेट मंत्री
@2.57 मुकुट बिहारी वर्मा बने कैबिनेट मंत्री
@2.55 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ली शपथ, बने कैबिनेट मंत्री
@2.54 राजेंद्र प्रताप सिंह ने ली शपथ, बने कैबिनेट मंत्री
@2.52 श्रीकांत शर्मा ने ली शपथ, कैबिनेट मंत्री बने
@2.50 चेतन चौहान ने ली शपथ, कैबिनेट मंत्री बने
@2.49 लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ली शपथ, कैबिनेट मंत्री बने
@2.47 बृजेश पाठक ने ली शपथ, बने कैबिनेट मंत्री
@2.46 ओमप्रकाश राजभर ने ली मंत्री पद की शपथ
@ 2.44 जयप्रताप सिंह ने ली शपथ, बने कैबिनेट मंत्री
@2.43 : रमापति शास्त्री ने ली शपथ, बने कैबिनेट मंत्री
@ 2.41 सत्यदेव चौधरी ने ली शपथ, बने कैबिनेट मंत्री
@2.40 एसपी सिंह बघेल ने ली शपथ, कैबिनेट मंत्री बने
@ 2.38 धर्म पाल सिंह ने ली शपथ, कैबिनेट मंत्री बने
@ 2.35 दारा सिंह चौहान ने ली शपथ, कैबिनेट मंत्री बने
@2.34 रीता बहुगुणा जोशी ने ली शपथ, बनी कैबिनेट मंत्री
@2.33 राजेश अग्रवाल ने ली शपथ, कैबिनेट मंत्री
@2.30 सतीश महाना ने ली शपथ, कैबिनेट मंत्री बने
@2.29 : स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री के लिए ली शपथ
@2.26 सूर्य प्रताप साही ने शपथ ली, कैबिनेट मंत्री बने
@2.23 : केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने ली शपथ, बने डिप्टी सीएम
@2.20 योगी आदित्यनाथ ने ली यूपी के सीएम पद की शपथ
@2.10 मंच पर अमित शाह, मुलायम सिंह यादव, लालकृष्ण आडवाणी, अखिलेश यादव, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, उमा भारती, रविशंकर प्रसाद समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. अखिलेश और मुलायम सिंह यादव से मंच पर गर्मजोशी से मिले अमित शाह.

@2.01 लखनऊ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

@1.33 योगी आदित्यनाथ की बहन ने ANI कहा कि कल हम इस खबर का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही यह अच्छी खबर आई हमने जश्न मनाया, पटाखे फोड़े.

yogi sister
yogi father
(योगी आदित्यनाथ का असली नाम है अजय सिंह नेगी, जानें इनके जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें)अबकी बार योगी सरकार (योगी आदित्यनाथ के पक्ष में रही ये 5 बातें, जिसके चलते वे बने यूपी के मुख्यमंत्री)
  1. योगी का असली नाम अजयमोहन सिंह बिष्ट है
  2. योगी उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में जन्में
  3. राजपूत परिवार से है योगी का ताल्लुक
  4. गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं
  5. गोरखपुर से 5 बार से सांसद
  6. 1998 में पहली बार सांसद बने
  7. हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक
योगी आदित्‍यनाथ को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाने का फैसला उतना सहजता से नहीं हुआ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, Yogi Adityanath, Keshav Prasad Maurya, UP, Dinesh Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com