विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

योग दिवस पर राजपथ में टकराएंगे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल?

योग दिवस पर राजपथ में टकराएंगे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल?
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रविवार को दिल्ली के राजपथ पर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को इस कार्यक्रम में शामिल शामिल होने के लिए न्योता मिला और सीएम होने के नाते उनका जाना वैसे तो कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन साथ में एक बात ये भी है कि शुक्रवार रात को राष्ट्रपति भवन में एक डिनर कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल की मुलाक़ात हुई है।

इसके बाद अब योग दिवस में जाने पर अटकलें हैं कि क्या मोदी और केजरीवाल के सम्बन्ध सुधरने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं?

खैर जो भी हो अब ऐसा आभास हो रहा है कि रविवार के योग कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल का पहली बार एक सार्वजनिक मंच पर साथ दिखना भी होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योग दिवस, योगा दिवस, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजपथ पर योग, YogaDay, Yoga Day, Yog Diwas, Chief Minister Arvind Kejriwal, Prime Minister Narendra Modi, Yoga On Rajpath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com