
सीएम अरविंद केजरीवाल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्कूलों में योग अच्छा विचार
मैं इस बारे में मनीष सिसोदिया से बात करूंगा
योग अच्छा, इसका अभ्यास करना चाहिए
जब केजरीवाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, योग एक अच्छी चीज है. हर किसी को इसका अभ्यास करना चाहिए. सुबह कनॉट प्लेस में आयोजित योग समारोह में राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू समेत कई पदाधिकारियों के साथ लगभग 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि पीएम मोदी पूरी दुनिया में योग का प्रचार कर रहे हैं. 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में योग किया. पीएम ने यहां कहा कि योग दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है. तीन साल में योग सीखाने वाली जगहों की तादाद बढ़ी है. भारत में भी योग को शिक्षा का उपक्रम बनाया गया है.फिटनेस भी ज्यादा वेलनेस का योगदान होता है. योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि नमक होता तो थोड़ा सा है लेकिन पूरे शरीर की रचना में उसका महत्व नकारा नहीं जा सकता. जीवन में नमक ना हो तो जीवन नहीं चलता. जैसा जीवन में नमक का सार है, वैसा ही योग का स्थान हम बना सकते हैं.
(इनपुट्स भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं