विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2011

येदियुरप्पा छुट्टी से लौटे, इस्तीफे से इनकार

बेंगलुरु: मुश्किलों से घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मॉरिशस से लौट आए हैं। जब येदियुरप्पा पूरे परिवार के साथ मॉरीशस में एक हफ्ते की छुट्टियां मना रहे थे कर्नाटक में गैरकानूनी खुदाई पर लोकायुक्त संतोष हेगड़े की लीक हुई रिपोर्ट को लेकर बवाल मचा रहा। रिपोर्ट में मुख्यमंत्री का नाम होने की बात सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग कर रही हैं लेकिन येदियुरप्पा इस बार भी इस्तीफा देने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं जिससे बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्र को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने वाली बीजेपी के लिए येदियुरप्पा का मामला पार्टी की नीति और छवि पर सवाल खड़े कर रहा है। माना जा रहा है कि लोकायुक्त संतोष हेगड़े बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं। येदियुरप्पा ने मॉरिशस में अपनी छुट्टी के दौरान एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ़ कोई सबूत नहीं है जिससे आरोप साबित हो सकें। उन्होंने रिपोर्ट सौंपे जाने से पहले मीडिया में बयानबाजी को लेकर कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े पर भी सवाल खड़े किए। येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मामले में दखल देने की मांग की। येदियुरप्पा ने लोकायुक्त की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी के भीतर अपने खिलाफ आवाज़े उठने के मुद्दे पर कहा कि पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
येदियुरप्पा, इस्तीफा, अवैध खनन मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com