यमुना का जल स्तर (Yamuna Water Level) घट रहा है और अब नदी खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे बह रही है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बाढ़ विभाग नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह 10 बजे रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर (Yamuna Level) 206.60 मीटर था. इसके आगे और कम होने की संभावना है.'' बुधवार को सुबह यमुना का जलस्तर 206.60 मीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और करीब सात घंटे तक ऐसा ही रहा. दोपहर से नदी का जलस्तर कम होने लगा और शाम छह बजे 206.44 मीटर पर आ गया.
सोमवार को यह खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया था. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में रह रहे करीब 23,000 प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.
इनमें से 18,000 से अधिक लोगों को दिल्ली सरकार की एजेंसियों द्वारा बनाए गए 2700 से अधिक राहत शिविरों में रखा गया है. फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए कुल 35 नौकाओं को तैनात किया गया है.
अन्य खबरे
राज ठाकरे आज होंगे ED के सामने पेश, दफ्तर के बाहर लगी धारा-144, मिला चचेरे भाई उद्धव ठाकरे का साथ
राजीव गांधी जयंती: सोनिया गांधी आज कांग्रेस नेताओं को करेंगी संबोधित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं