सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन करेगी विश्व की सबसे छोटी महिला

विश्व की सबसे छोटी महिला के रूप में दर्ज 24 इंच लंबी 24 साल की आमगे उनके द्वारा लिखित 51 फ़ुट की पुस्तक कड़वे प्रवचन का विमोचन करेंगी.

सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन करेगी विश्व की सबसे छोटी महिला

ज्योति आमगे की लंबाई महज 61.95 सेंटीमीटर है.

खास बातें

  • दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे नागपुर में रहती हैं
  • हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ज्योति आमगे
  • ज्योति आमगे ने कहा, उनकी प्रसिद्धि के चलते उन्हें है खतरा
सीकर:

सीकर के रामलीला मैदान में रविवार को विश्व की सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे करेंगी. तरुण सागर महाराज ने शनिवार को बताया कि गिनीज ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड बुक में विश्व की सबसे छोटी महिला के रूप में दर्ज 24 इंच लंबी 24 साल की आमगे उनके द्वारा लिखित 51 फ़ुट की पुस्तक कड़वे प्रवचन का विमोचन करेंगी.

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे छोटी महिला को है खतरा, सरकार से मांगी सुरक्षा

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक का विमोचन विश्व की सबसे छोटी महिला से करवाने का उद्द्येश्य समाज को कन्या भ्रूण हत्या को लेकर सन्देश देना है. कन्या भ्रूण हत्या समाज के अभिशाप है.


वीडियो: जांबाज महिला कमांडो


उन्होंने भ्रष्टाचार को 'अजगर' की संज्ञा देते हुए कहा कि हम लोग समस्या को लेकर प्रार्थना ही करते है, प्रयत्न नहीं करते. हमें भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मिलकर प्रयत्न करना होगा.

इनुपट: भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com