यह ख़बर 03 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राजमार्ग परियोजना में हुआ घोटाला : वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट

खास बातें

  • एक मार्च 2012 को आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्टर नेशनल हाइवे के अधिकारियों और सलाहकारों को घूस और उपहार देते हैं।
नई दिल्ली:

वर्ल्ड बैंक के इंस्टीट्यूश्नल इंटीग्रिटी यूनिट की एक रिपोर्ट में भारत के नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स में घोटाले का खुलासा हुआ है। एक मार्च 2012 को आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्टर नेशनल हाइवे के अधिकारियों और सलाहकारों को घूस और उपहार देते हैं। वित्त मंत्रालय ने वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट की कॉपी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेजी है। साथ ही वित्त मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि इस मामले में उचित कदम उठाया जाए और मामले की जांच किसी एजेंसी से कराई जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com