
उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री और मथुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को जिले के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने एक समृद्ध राज्य की नींव रखी है. शर्मा ने कहा, "ये चुनाव सामान्य नहीं हैं, बल्कि राज्य में महिलाओं के विकास और सुरक्षा से जुड़े हैं. पिछले पांच सालों में हमने एक समृद्ध उत्तर प्रदेश की नींव रखी है." इस बीच, मथुरा जिले के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. राज्य में पहले चरण का मतदान जारी है.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान आज शाम छह बजे संपन्न होगा. पहले चरण में राज्य के पश्चिमी हिस्सों के 'जाट-प्रभुत्व वाले बेल्ट' को कवर किया जाएगा.
आज मतदान वाले जिलों में मथुरा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, शामली, बागपत, अलीगढ़, आगरा और गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि करीब 2.27 करोड़ मतदाता उनकी किस्मत का फैसला करेंगे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को समाप्त होने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 412 कंपनियों के लगभग 50,000 अर्धसैनिक बलों के जवानों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है.
'...तो यूपी को कश्मीर और बंगाल बनने में देर नहीं लगेगी', चुनाव से पहले बोले योगी आदित्यनाथ
पुलिस ने राज्य की सीमाओं को सील कर दिया है और 58 विधानसभा क्षेत्र जिनके लिए मतदान जारी है, वहां शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है. 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में सात चरणों में 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27, 3 मार्च और 7 को मतदान होना है. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.
Video: यहां जाने क्या है नोएडा में बने मॉडल वोटिंग बूथ की खासियत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं