प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू:
जम्मू कश्मीर में सामने आई दिल दहला देने वाली एक घटना में पांच लोगों के एक गिरोह ने कथित तौर पर एक महिला के कपड़े उतार दिए और घटना का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया।
उधमपुर जिला आयुक्त ने कहा, 'उधमपुर के जगानू इलाके में पांच लोगों ने सरेआम एक महिला के कपड़े उतार दिए। आरोपी ने घटना को मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया, यह व्हाट्सएप पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
जिला आयुक्त ने कहा कि महिला मोटरसाइकिल पर पीछे सवार होकर जा रही थी। गिरोह ने मोटरसाइकिल को रोक लिया और उसके साथ बदसलूकी शुरू की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और सरेआम उसके कपड़े उतार दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
उधमपुर जिला आयुक्त ने कहा, 'उधमपुर के जगानू इलाके में पांच लोगों ने सरेआम एक महिला के कपड़े उतार दिए। आरोपी ने घटना को मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया, यह व्हाट्सएप पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
जिला आयुक्त ने कहा कि महिला मोटरसाइकिल पर पीछे सवार होकर जा रही थी। गिरोह ने मोटरसाइकिल को रोक लिया और उसके साथ बदसलूकी शुरू की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और सरेआम उसके कपड़े उतार दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, सेना का जवान, महिला का उत्पीड़न, उधमपुर, Jammu Kashmir, Army Jawan, Woman Stripped, Udhampur