विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2014

छेड़छाड़ से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूदी युवती, हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर:

दिल्ली की रहने वाली 25 साल की एक युवती कथित तौर पर ट्रेन से कूदने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। चलती ट्रेन में दो लड़के उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे और उसका बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे। उत्पीड़न से बचने के लिए लड़की चलती ट्रेन से कूद गई थी।

राजकीय रेल पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को जब लड़की अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन से अपने दो भाइयों के साथ दिल्ली से हरिद्वार के लिए जा रही थी, तभी शामली स्टेशन के पास यह घटना हुई।

पीड़ित लड़की के भाई ने बताया कि अज्ञात युवकों ने जब उसकी बहन के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू किया, तब वह ट्रेन से कूद गई थी। लड़के उनका बैग भी छीनकर फरार हो गए।

घायल युवती को शामली के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल भेज दिया गया। मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन से कूदी महिला, ट्रेन में छेड़छाड़, ट्रेन में अपराध, Girl Jumps From Train, Eve Teasing, Crime In Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com