
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस में दर्ज महिला की शिकायत के मुताबिक उसकी पहचान के तीन लोगों ने उसके घर में कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
महिला ने बताया कि उसकी पहचान के तीन लोग सोमवार की शाम उसके घर आए थे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उन लोगों से बातचीत के दौरान वह उनके और खुद के लिए शीतल पेय लेकर आई। इस बीच, जब वह अंदर गई, तो उन लोगों ने उसके पेय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई और इसके बाद तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, इस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त तीनों आरोपियों का मोबाइल टावर लोकेशन किसी दूसरी जगह पाई गई है। पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिला से बलात्कार, दिल्ली में बलात्कार, द्वारका गैंगरेप, Woman Gangraped In Delhi, Crime Against Women