विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2014

ममता की आवाज की नकल कर पैसे मांगने की आरोपी महिला गिरफ्तार

बारासात (पश्चिम बंगाल):

उत्तरी 24-परगना जिले में फोन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आवाज की नकल कर पैसे मांगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

बैरकपुर आयुक्तालय में उपायुक्त (खोजी विभाग) सी सुधाकर ने बताया कि जिले में दो दिन पहले अनन्या विश्वास को ममता की आवाज में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वह खर्दा की निवासी है।

अनन्या ने तीतरगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष प्रशांत चौधरी को फोन पर कहा, 'दीदी बोलची।' चौधरी ने पुलिस से शिकायत की है कि अनन्या ने चार दिन पहले फोन कर किसी कल्याणकारी गतिविधि के लिए पांच लाख रुपये मांगे। चौधरी ने इस बारे में खर्दा के एक अन्य वरिष्ठ तृणमूल नेता को बताया। उन्होंने जब इस महिला से बात की तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने उसका नंबर पुलिस को दिया। सुधाकर ने बताया कि बाद में पुलिस को पता चला कि टेलीफोन नंबर अनन्या विश्वास का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, ममता बनर्जी की आवाज की नकल, Mamta Banejee, West Bengal, Fake Voice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com