विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2013

पीड़िता ने की पंजाब विधानसभा में घुसने की कोशिश

पीड़िता ने की पंजाब विधानसभा में घुसने की कोशिश
चंडीगढ़: हाल ही में पंजाब के तरन तारन जिले में पुलिस पिटाई की शिकार हुई महिला ने बुधवार को पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दौरान घुसने की कोशिश की।

महिला को सुरक्षा कर्मियों ने विधानसभा के प्रवेश द्वार पर रोक दिया। इसके बाद उसने वहां हंगामा शुरू कर दिया । कांग्रेसी नेता भी महिला के साथ मिलकर सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे, लेकिन पीड़िता विधानसभा हाल तक नहीं पहुंच सकी।

जिस समय इस 21 वर्षीय युवती ने विधानसभा में प्रवेश करने की कोशिश की, उस समय नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ भी उसके साथ थे।

अपने पिता के साथ आई पीड़िता ने कहा कि वह न्याय की गुहार लगाने विधानसभा आई है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को उन दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने महिला की पिटाई की थी।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "उसके पास कोई भी प्रवेश पत्र नहीं था, हमने सुरक्षा कारणों से उसे प्रवेश द्वार पर रोक दिया।"

गौरतलब है कि बीते तीन मार्च को तरन तारन जिले में पीड़िता अपने पिता के साथ कुछ ट्रक ड्राइवरों द्वारा की गई छेड़खानी की शिकायत करने के लिए पुलिस के पास गई थी, जहां पुलिसकर्मियों ने पीड़िता और उसके पिता के साथ सरेआम सड़क पर मारपीट और गाली गलौच की थी।

तरन तारन घटना का विरोध जताते हुए कांग्रेस ने विधानसभा से वॉक आउट कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Woman, Punjab Cops, Punjab Assembly, पीड़िता, पंजाब विधानसभा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com