इंदौर:
निजी ट्रेवल्स की बस में यहां 38 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर समेत तीन लोगों को आज धर दबोचा।
तुकोगंज क्षेत्र के थाना प्रभारी मनोज रत्नाकर ने बताया कि आरोपियों की पहचान बस चालक जाहिद (30), कंडक्टर लाला उर्फ आजाद (22) और राजेश (25) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पति से कहासुनी होने के बाद 38 वर्षीय महिला शुक्रवार 15 मार्च को देवास से इंदौर आने के लिए मार्बल बस सर्विस की यात्री बस में सवार हुई थी।
रत्नाकर ने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि इंदौर के विजय नगर चौराहे पर सारी सवारियां उतारने के बाद बस को तुकोगंज क्षेत्र के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रोक दिया गया। फिर जाहिद, लाला और राजेश ने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाहिता की मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस ने उस बस को जब्त कर लिया है, जिसमें उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ के साथ मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
तुकोगंज क्षेत्र के थाना प्रभारी मनोज रत्नाकर ने बताया कि आरोपियों की पहचान बस चालक जाहिद (30), कंडक्टर लाला उर्फ आजाद (22) और राजेश (25) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पति से कहासुनी होने के बाद 38 वर्षीय महिला शुक्रवार 15 मार्च को देवास से इंदौर आने के लिए मार्बल बस सर्विस की यात्री बस में सवार हुई थी।
रत्नाकर ने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि इंदौर के विजय नगर चौराहे पर सारी सवारियां उतारने के बाद बस को तुकोगंज क्षेत्र के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रोक दिया गया। फिर जाहिद, लाला और राजेश ने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाहिता की मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस ने उस बस को जब्त कर लिया है, जिसमें उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ के साथ मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदौर में गैंगरेप, शादीशुदा महिला से गैंगरेप, चलती बस में गैंगरेप, Gangrape In Indore, Gang-raped In Moving Bus