यह ख़बर 19 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'विजडम' को हटाने का अभियान पखवाड़े भर टला

खास बातें

  • जुहू बीच पर फंसे मालवाहक पोत एम विजडम को बचाने के प्रयास तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सके। अब अभियान में एक पखवाड़े की देरी होगी।
Mumbai:

पिछले एक सप्ताह से जुहू बीच पर फंसे मालवाहक पोत एम विजडम को बचाने के प्रयास तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सके। अधिकारियों का कहना है कि अभियान में कम से कम एक पखवाड़े की देरी होगी। जहाजरानी मामलों के महानिदेशक एसबी अग्निहोत्री ने बताया, आज का बचाव अभियान बंद कर दिया गया है और दोबारा प्रयास शुरू करने के लिए हमें पखवाड़े भर तक इंतजार करना होगा। अधिकारियों के अनुसार, बचाव कार्य में लगे पोत के इंजन में परेशानी आने के कारण बचाव अभियान में बाधा आई है। इसके चलते अगला ज्वार भाटा आने तक बचाव अभियान शुरू करने के लिए एक पखवाड़े तक इंतजार करना होगा। ज्वार भाटा आने पर पोत को फिर से गहरे पानी में ले जाने का प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों ने इसके साथ ही इस आशंका से भी इनकार किया कि पोत से किसी प्रकार का तेल या माल संबंधी प्रदूषण फैलने का कोई खतरा है। अधिकारियों ने जनता से भी अपील की है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए पोत से दूर रहें तथा बचावकर्मियों को अपने उपकरण तथा अन्य साजो सामान बिना किसी बाधा के निकालने दें। इस पोत को कोलंबो से गुजरात के पोतभंजक अलंग यार्ड में भेजा जा रहा था कि इसकी लंगर नौका के तार टूटने के कारण यह बहकर किनारे पर आ गया। शुरुआत में आशंका थी कि यह बांद्रा वर्ली सीलिंग से टकरा जाएगा, लेकिन बाद में यह उत्तर की ओर जुहू बीच पर जाकर अटक गया। इस पर किसी प्रकार का माल या ईंधन नहीं है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com