विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

मुंबई के पास डूबा जहाज : देखें नेवी-कोस्ट गार्ड के कामयाब रेस्क्यू ऑपरेशन की 5 तस्वीरें

मुंबई के पास डूबा जहाज : देखें नेवी-कोस्ट गार्ड के कामयाब रेस्क्यू ऑपरेशन की 5 तस्वीरें
मुंबई: मुंबई से 80 किलोमीटर दूर समंदर में कोस्टल प्राइड नाम का मालवाहक जहाज डूब गया है। इसमें मौजूद सभी 15  लोगों को भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड बचा लिया।

जहाज से सूचना मिलने के बाद नेवी ने तुरंत सहायता भेजी, जिसमें गोताखोर शिप के अलावा दो चेतक हेलीकॉप्टर भी शामिल थे।

जब जहाज डूबा तो उस सवार लोग लाइफ जैकेट पहनकर पानी में उतर गए, जिसे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कुछ दिन पहले भी जिंदल कामाक्षी नाम का एक कार्गो जहाज डूब गया था....

सीमेंट ले जाने वाला जहाज जब उमर गांव के पास पहुंचा तो उसकी मशीन में खराबी आ गई और उसे लंगर डालना पड़ा। इससे पहले कि उसे ठीक किया जाता वह डूबने लगा और कैप्टन ने मदद की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोस्टल प्राइड, मालवाहक जहाज, जहाज डूबा, भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड, Coastal Pride, Cargo Ship, Ship Sinks, Indian Navy, Coast Guard
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com