नई दिल्ली:
दिल्ली हो, चंडीगढ़ हो या फिर श्रीनगर... उत्तर भारत में हर किसी की ज़ुबां पर बस यही बात है... उफ ये ठंड! अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस साल ठंड कुछ ज्यादा ही है तो बिलकुल सही है। सर्दी ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार को 1991 के बाद सबसे ठन्डा दिन रहा… जब अधिकतम तापमान 10 डिग्री गिर कर 11 पर पंहुच गया। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बर्फीली हवाएं चल रही हैं। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार और जम्मू-कश्मीर में भीषण सर्दी पड़ रही है। कहीं पारा शून्य के पास है तो कहीं माइनस में चला गया है। यूपी में ठंड से 13 और लोगों की मौत हो गई है। यहां अब तादाद बढ़कर 81 हो गई है। उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी हुई….वहीं लद्दाख में न्यूनतम पारा माइनस 13 डिग्री बना हुआ है। घाटी में सबसे ठंडा रहा पहलगाम… यहां तापमान रहा माइनस 9 डिग्री। मौसम में सुधार के चलते श्रीनगर−जम्मू हाईवे पर एक तरफ की आवाजाही शुरू हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ठंड, साल, रिकार्ड