आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिनेश मोहनिया को खरीदने की कोशिश करने के आरोप का सामना रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर ने सोमवार को कहा कि आप नेता ने खुद उनसे मुलाकात की थी और भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
डागर ने कहा, आप विधायक 45 दिन पहले मुझसे मिलने आए थे और कल (रविवार) भी उन्होंने मुलाकात की थी। जब से भाजपा ने केंद्र में सरकार बनाई है, वह हमारी पार्टी में शामिल होना चाहते थे।
उन्होंने कहा, वह (मोहनिया) मुझसे मिलने आए थे और मैं कभी उनसे (मोहनिया से) मिलने नहीं गया। पैसे की कोई बात नहीं हुई थी और न ही मैंने उनके सामने कोई पेशकश की थी।
डागर ने कहा कि वीडियो असली नहीं है और अगर उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
भाजपा नेता ने कहा, आप मेरा 44 साल का रिकॉर्ड देख सकते हैं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अगर पार्टी मुझे निष्कासित करना चाहती है, तो वह कर सकती है। मैं आप के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करूंगा।
गौरतलब है कि आप ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें भाजपा के कुछ नेता दिल्ली में सरकार बनाने के लिए मोहनिया को पद और पैसे का प्रलोभन देते दिख रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं