आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज की घोषणाएं उद्यमियों को सशक्त बनाएंगे और उनकी प्रतिस्पर्धी भावना को मजबूत करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री द्वारा आज की घोषणाएं काफी आगे तक उद्योगों खासकर एमएसएमई की परेशानियों का समाधान करेगा. उठाए गए कदमों से लिक्विडिटी बढ़ेगी, उद्यमी सशक्त होंगे और उनकी प्रतिस्पर्धी भावना भी बढ़ेगी.'
Today's announcements by FM @nsitharaman will go a long way in addressing issues faced by businesses, especially MSMEs. The steps announced will boost liquidity, empower the entrepreneurs and strengthen their competitive spirit. #AatmaNirbharBharatAbhiyan
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2020
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को नई गति देगा. इसे लेकर ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस थी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के मामले में विस्तृत दृष्टिकोण दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) की बेहतरी के लिए छह कदम उठाए जाएंगे, इसके तहत तीन लाख करोड़ का लोन बिना गारंटी का मिलेगा. MSME में एमएसएमई फंड ऑफ फंड के जरिये 50,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी डाली जाएगी. इस श्रेणी की इकाइयों को दिये जाने पर कर्ज को लौटाने के लिये एक साल की मोहलत दी जाएगी, दबाव वाले एमसएएमई को 20,000 करोड़ रुपये का (बिना गारंटी के) कर्ज दिया जाएगा, इससे 2 लाख एमएसएमई लाभान्वित होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं