बिहार के चुनाव में और चुनावी भाषण में राशन एक मुख्य मुद्दा होगा. इसका संकेत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में दे दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त अनाज योजना को पांच महीने और बढ़ाने की घोषणा की.
बिहार के एनडीए नेताओं को इसका अंदाज़ और आभास पहले से था, कम से कम तीन दिग्गज नेताओं मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को. यही कारण है कि केंद्र से संकेत मिलने के बाद ही इस संबंध में सुशील मोदी ने कुछ दिन पूर्व विधिवत मांग की थी. मोदी बिना केंद्र का मूड भांपे ऐसी मांग उठाने वाले नेताओं में से नहीं हैं क्योंकि वे जानते हैं कि मांग पूरी न होने पर राजनीतिक फजीहत भी बहुत होती है. इसलिए जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की सुशील मोदी ने तुरंत बिहार के लोगों को कितना नफा होगा, गिना दिया.
सुशील मोदी ने कहा कि गरीब परिवार से आए लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का दर्द समझते हैं, इसलिए गरीबों को अब पांच माह का राशन मुफ्त देने की घोषणा की है. इससे बिहार के आठ करोड़ 71 लाख से ज्यादा लोगों को प्रति व्यक्ति 25 किलो चावल और पांच किलो चना प्रति परिवार मुफ्त मिलेगा. इसकी कीमत 8428 करोड़ से ज्यादा है. इसके पहले 5057 करोड़ रुपये मूल्य का 15 किलो चावल प्रति व्यक्ति बिहार के गरोबों को मिल चुका है. कुल 13485 करोड़ मूल्य का मुफ्त खाद्यान्न बिहार को मिला है. प्रधानमंत्री ने जिस उदारता-सहृदयता से गरीबों के हित में फैसले किए, उसके लिए बिहार की जनता की ओर से उनका कोटि-कोटि आभार. इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को 5 माह का अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की घोषणा के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।@narendramodi जी
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 30, 2020
वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का कहना है कि निश्चित रूप से यह कदम सराहनीय है. लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न योजनाओं के तहत किसी माध्यम वर्ग या गरीब वर्ग के परिवार के लोगों को दिक्कत न हो इसलिए करीब 8500 करोड़ से अधिक उनके खाते में पहले दे दिया. निश्चित रूप से जो और कदम व वित्तीय सहायता सरकार के सामर्थ्य में होगी आप देखेंगे कि नीतीश कुमार ज़रूर करेंगे.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एनडीए में अलग-थलग थे. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि
प्रधानमंत्री @narendramodi
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) June 30, 2020
जी ने गरीबों की दिवाली की चिंता की, छठ पूजा की चिंता की। आप गरीबों का दर्द समझते हैं। त्योहार के समय गरीब की जरूरत को समझने के लिए आपका हृदय से आभार और धन्यवाद।#ModiCARES4Poor
एनडीए नेताओं का कहना है कि इस घोषणा के बाद प्रवासी श्रमिकों के बीच जो सरकार को लेकर गुस्सा है वो भी बहुत हद तक कम होगा क्योंकि चुनाव में कोरोना के बाद जहां विपक्ष सरकार के कामकाज को मुद्दा बनाएगा उसका मुकाबला राशन से किया जाएगा. हालांकि नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिये दे दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं