सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच में क्यों हो रही है खींचतान? अब तक की 10 बड़ी बातें

सुशांत सिंह राजपूत केस में जहां बिहार के कई नेताओं ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यही मांग की है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार मामले को सीबीआई को सौंपने के मूड में नहीं है. सीएम ने कहा है कि मुंबई पुलिस जांच में सक्षम है.

सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच में क्यों हो रही है खींचतान? अब तक की 10 बड़ी बातें

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में दो राज्यों री पुलिस आमने-सामने है

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में लिखा, "मेरा दिल कहता है कि आप हमेशा सच के लिए और सच के साथ खड़े होंगे. हम बहुत साधारण परिवार से आते हैं, मेरा भाई जब बॉलीवुड में गए थे तब उनका कोई गॉडफादर नहीं था और ना अभी तक कोई है. मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि जांच निष्पक्ष हो और सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ ना होने पाए. न्याय की उम्मीद है" प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन (Money Laundering) का एक मामला दर्ज कर लिया है. बिहार पुलिस की इस प्राथमिकी में राजपूत के पिता ने रिया और उनके परिवार के सदस्यों पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

सुशांत राजपूत के केस जुड़ीं अब तक की 10 बड़ीं बातें

  1. अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने अपनी शिकायत में मनी लॉन्ड्रिंग पीएमएएल) के तहत आपराधिक आरोप लगाने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी का संज्ञान लिया है. अधिकारियों ने कहा कि बिहार पुलिस की प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों को मामले में जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

  2. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि बिहार और मुंबई पुलिस के बीच ‘‘खींचतान'' के बीच केवल केंद्रीय एजेंसी ही मामले में न्याय कर सकती है 

  3. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि राज्य की पुलिस मामले की जांच करने में पूरी तरह से सक्षम है और लोगों को पुलिस की जांच पर भरोसा रखना चाहिए.

  4. CM उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों से कहना चाहूंगा कि मुंबई पुलिस पर भरोसा करें और जो भी जानकारी उनके पास है, पुलिस को दें. मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांगों के बीच राज्य सरकार बार-बार कह रही है कि मुंबई पुलिस जांच में सक्षम है. लोगों को मुंबई पुलिस द्वारा इस हाई-प्रोफाइल मामले में की जा रही जांच पर भरोसा करना चाहिए.'

  5. 28 वर्षीय रिया ने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा ‘सत्यमेव जयते'. उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से जारी वीडियो वक्तव्य में कहा कि उन्हें भगवान पर और कानून पर भरोसा है. रिया चक्रवर्ती ने वीडियो के जरिये जारी बयान में कहा, ‘‘मुझे भगवान पर और कानून पर पूरा भरोसा है. मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मेरे बारे में तमाम खराब बातें कही जा रही हैं. मैं अपने वकीलों की सलाह पर उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाह रही क्योंकि मामला अदालत में है. सत्यमेव जयते. सच सामने आएगा.''

  6. रिया ने 16 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में एक कैविएट दाखिल की है और अनुरोध किया है कि इस याचिका पर कोई भी आदेश देने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाये. महाराष्ट्र सरकार के वकील सचिन पाटिल ने कहा, ‘‘हमने भी उच्चतम न्यायालय में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की स्थानांतरण याचिका में कैविएट दाखिल की है.''

  7. बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा न्यायालय में कैविएट दाखिल किये जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि रिया चक्रवती की स्थानांतरण याचिका पर उसका पक्ष सुने बगैर कोई भी आदेश नहीं दिया जाये.

  8. बिहार सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह उच्चतम न्यायालय में दायर की गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की उस याचिका का विरोध करेगी, जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने के संबंध में पटना पुलिस के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है.

  9. महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि शीर्ष अदालत में मुकुल रोहतगी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. किशोर ने कहा, ‘‘हालांकि हमने रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर मामले में पक्षकार के रूप में शामिल किए जाने का अनुरोध नहीं किया है, लेकिन हम उनकी याचिका का विरोध करेंगे, क्योंकि इसमें बिहार राज्य के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है.''

  10. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राज्य भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से निपटने को लेकर मुंबई पुलिस की शुक्रवार को आलोचना की. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में बिहार पुलिस की निष्पक्ष जांच के रास्ते में रुकावट डाल रही है. बिहार पुलिस पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. भाजपा को लगता है कि यह मामला सीबीआई को अपने हाथ में ले लेना चाहिए.'' (इनपुट एजेंसी भाषा से भी)