विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

जन्मदिन पर ही फांसी, पढ़ें मेमन परिवार के CA और सबसे पढ़े-लिखे याकूब के बारे में

जन्मदिन पर ही फांसी, पढ़ें मेमन परिवार के CA और सबसे पढ़े-लिखे याकूब के बारे में
याकूब मेमन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को जल्द फांसी दी जा सकती है। आइये जानते हैं, कौन है याकूब मेमन...
  • याकूब मेमन का पूरा नाम याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन है। याकूब का जन्म 30 जुलाई 1962 को मुंबई में हुआ था। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था।
  • मेमन परिवार में याकूब सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति है और वह तब से जेल में है जब नेपाल पुलिस ने उसे काठमांडू से गिरफ्तार करके भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपा था।
  • वह एक अकाउंट से जुड़ी फर्म चला रहा था,जिसके जरिये वह अपने भाई टाइगर मेमन के गैर-कानूनी फाइनेंस संभालता था।
  • मेमन इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा है। पिछले साल याकूब मेमन ने एमए की सेकेंड ईयर की परीक्षा दी है। याकूब ने 2013 में इग्नू से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
  • फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद से वह नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है।
  • याकूब मेमन की पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी बरकरार रखी थी। पिछले साल राष्ट्रपति भी याकूब की दया याचिका खारिज कर चुके हैं।
  • मेमन के वकीलों ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी। याकूब के वकीलों की दलील थी कि वह सिर्फ धमाकों की साजिश में शामिल था न कि धमाकों को अंजाम देने में।
  • कोर्ट के मुताबिक, याकूब मेमन, टाइगर मेमन और दाउद इब्राहिम मुंबई धमाकों के मुख्य षडयंत्रकारी थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, मुंबई धमाके, Supreme Court, 1993 Mumbai Blast, Yakub Memon, याकूब मेमन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com