विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

हरिद्वार हेट स्‍पीच को लेकर पूछा गया सवाल तो बीजेपी नेता ने बीच में ही रोका इंटरव्‍यू...

यह पूछने पर कि क्‍या नेताओं को इस तरह के ऐलान के खिलाफ बोलकर जनता को आश्‍वस्‍त नहीं करना चाहिए, मौर्य ने कहा, 'हमें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है, हम 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्‍वास करते हैं. धार्मिक नेताओं को अपनी बात को अभिव्‍यक्‍त करने का अधिकार है. '

हरिद्वार हेट स्‍पीच को लेकर पूछा गया सवाल तो बीजेपी नेता ने बीच में ही रोका इंटरव्‍यू...
नई दिल्‍ली:

'उत्‍तरप्रदेश के बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य हरिद्वार की धर्म संसद में हेट स्‍पीच को लेकर पूछे गए प्रश्‍नों से इतने नाराज हो गए कि उन्‍होंने इंटरव्‍यू बीच में ही रोक दिया, रिपोर्टर का मास्‍क छीन लिया और क्रू को फुटेज हटाने के लिए मजबूर किया.' BBC ने यह आरोप  लगाया है. ब्राडकास्‍टर BBC के अनुसार, यूपी की उप मुख्‍यमंत्री मौर्य ने बाद में इसे  'दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना' करार दिया.  बीबीसी के वीडियो में इंटरव्‍यू करने वाले में मौर्य से धर्म संसद और इसमें दिए गए हेट स्‍पीच को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं की चुप्‍पी को लेकर सवाल किया था. यह पूछने पर कि क्‍या नेताओं को इस तरह के ऐलान के खिलाफ बोलकर जनता को आश्‍वस्‍त नहीं करना चाहिए, मौर्य ने कहा, 'हमें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है, हम 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्‍वास करते हैं. धार्मिक नेताओं को अपनी बात को अभिव्‍यक्‍त करने का अधिकार है. ' उन्‍होंने यह भी सवाल किया कि केवल बीजेपी धार्मिक नेताओं को ही सुर्खियों में क्‍यों रखा जाता है.

उन्‍होंने कहा, 'आप केवल हिंदू नेताओं के बारे में ही क्‍यों कह रहे हैं. अन्‍य धार्मिक नेताओं के कमेंट्स के बारे में क्‍या? आर्टिकल 370 को खत्‍म किए जाने के  पहले कितने लोगों को जम्‍मू-कश्‍मीर छोड़ना पड़ा, आप इस बारे में बात क्‍यों नहीं करते. जब आप सवाल करते हैं तो यह केवल एक समूह  (ग्रुप) के लिए नहीं होने चाहिए. धर्म संसद बीजेपी का कार्यक्रम नहीं है, यह धार्मिक नेताओं का है. ' मौर्य ने कहा, 'संत वह बात कहते हैं जिस पर वे विश्‍वास करते हैं. यह राजनीति से संबंधित नहीं है और मुस्लिम व ईसाई नेता भी है, उनसे भी बात करिए. ' इस पर इंटरव्‍यू करने वाले ने कहा कि इसका राजनीति से संबंध नहीं है क्‍योंकि ऐसे भाषणों से चुनाव के पहले माहौल खराब होता है. उसने भारत-पाकिस्‍तान मैच को लेकर नारे लगाने वालों पर राष्‍ट्रद्रोह के चार्ज के बारे में भी सवाल किया. इस पर मौर्य ने कहा, 'राष्‍ट्रद्रोह अलग मुद्दा है लेकिन यह धर्म संसद है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को सूर्य नमस्‍कार का विरोध करने को अधिकार नहीं है.' जब विवादित धर्म संसद में किए गए नरसंहार के आह्वान के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि आप किस वीडियो की बात कर रहे हैं. आप क्‍या चुनाव के बारे में पूछ रहे हैं? आप किसी पत्रकार की तरह बात नहीं कर रहे, आप किसी समूह विशेषा के एजेंट की तरह बात कर रहे हैं. मैं आपसे बात नहीं करूंगा. '

इसके बाद उप मुख्‍यमंत्री मौर्य ने अपना माइक निकाल दिया और वीडियो एकदम से खत्‍म हो गया. यूपी और चार अन्‍य राज्‍यों में चुनाव के लिए प्रचार कर रही बीजेपी को धर्म संसद को लेकर तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. इस धर्म संसद में हिंदू धार्मिक नेताओं ने मुस्लिमों को टारगेट करके हिंसा और नरसंहार का आव्‍हान किया, इसमें से कई सत्‍ताधारी पाटी से अपने संबंध बता रहे थे. गौरतलब है कि इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफमैनेजमेंट की फैकल्‍टी और स्‍टूडेंट्स ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी को ओपन लेटर लिखकर नफरत भरे इन भाषणों के मुद्दे पर बोलने का आग्रह किया है. 

नितिन गडकरी का दावा, 'यूपी में पिछली बार से भी अच्छी जीत मिलेगी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com