आजम खान रामपुर सीट से चुनाव जीते हैं.
यूपी चुनावों में सपा की करारी शिकस्त के बाद कद्दावर मंत्री आजम खान का नाराजगी से भरा एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल वाकया रामपुर में उनकी जीत के बाद का है. वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए गए लेकिन उस रोज बारिश होने के कारण रास्ते में कीचड़ होने के कारण मतगणना कार्यालय तक पहुंचने में उनको दिक्कत हुई. उनको गाड़ी से उतरकर पैदल चलना पड़ा. रास्ते में भी कीचड़ था. ऐसे में जब उस कीचड़ भरे रास्ते से पैदल चलकर जीत का सर्टिफिकेट लेने वह पहुंचे तो वहां मौजूद एक अधिकारी पर वह काफी गुस्सा हो गए.
वीडियो में वह अधिकारी से यह कहते दिख रहे हैं,''ये भी मोदी जी ने कहा था कि ऐसे लाना है. चलेंगे आप उस रास्ते पर. हम ये सर्टिफिकेट बाद में ले लेंगे. चलिए पहले उस रास्ते पर चलकर देखिए. हालांकि, ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है. बुरी बात है ये. अच्छी बात नहीं है ये. इतनी-इतनी कीचड़...और अभी सरकार है. अभी मैं मिनिस्टर हूं और आचार संहिता हटने के बाद तक रहूंगा जब तक नई सरकार नहीं बनेगी और उन दो-तीन दिन में आप पर एक्शन लेने का हक भी होगा मेरे पास.''
सिर्फ इतना ही नहीं आजम खान ने उस अधिकारी को अपने अहसान की याद भी दिलाते हुए कहा,''...इसीलिए लाए थे हम आपको ट्रांसफर कराकर. आप तो कूड़े में पड़े हुए थे. रोए थे आप. इतनी जल्दी नजरें बदलते हो. इस रास्ते से हमें लाना आपको शोभा दिया. इतनी कीचड़ है. फिसल जाएं तो तमाशा बन जाएं. पूरी नेशनल न्यूज में.'' सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही खूब प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही हैं.
वीडियो में वह अधिकारी से यह कहते दिख रहे हैं,''ये भी मोदी जी ने कहा था कि ऐसे लाना है. चलेंगे आप उस रास्ते पर. हम ये सर्टिफिकेट बाद में ले लेंगे. चलिए पहले उस रास्ते पर चलकर देखिए. हालांकि, ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है. बुरी बात है ये. अच्छी बात नहीं है ये. इतनी-इतनी कीचड़...और अभी सरकार है. अभी मैं मिनिस्टर हूं और आचार संहिता हटने के बाद तक रहूंगा जब तक नई सरकार नहीं बनेगी और उन दो-तीन दिन में आप पर एक्शन लेने का हक भी होगा मेरे पास.''
Watch Azam Khan threatening an official for being made to walk thru muck in his own constituency.
— | nisheeth sharan | (@nisheethsharan) March 15, 2017
"YEH BHI MODI JI NE KAHA THA?" pic.twitter.com/KUDgkD0B9h
सिर्फ इतना ही नहीं आजम खान ने उस अधिकारी को अपने अहसान की याद भी दिलाते हुए कहा,''...इसीलिए लाए थे हम आपको ट्रांसफर कराकर. आप तो कूड़े में पड़े हुए थे. रोए थे आप. इतनी जल्दी नजरें बदलते हो. इस रास्ते से हमें लाना आपको शोभा दिया. इतनी कीचड़ है. फिसल जाएं तो तमाशा बन जाएं. पूरी नेशनल न्यूज में.'' सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही खूब प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आजम खान, सपा, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Khabar Assembly Polls 2017, UP Poll 2017, SP, Azam Khan, रामपुर, Rampur