''आपके बुरे दिन आएंगे, मैं आपको श्राप देती हूं'' : जब राज्‍यसभा में जया बच्‍चन को आया गुस्‍सा

सपा सांसद जया बच्‍चन ने कहा, 'हम आपसे क्‍या उम्‍मीद रख सकते हैं? क्‍या चल रहा है? ऐसे कई मुद्दे हैं जिसे लेकर हम एक बिल पर चर्चा कर रहे हैं जो सरकार की ओर से अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए लाया गया है...आप गला घोंट दीजिए हम सबका.'

नई दिल्‍ली :

समाजवादी पार्टी से राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) सोमवार को नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स बिल पर चर्चा के दौरान सत्‍ताधारी दल के एक सदस्‍य की टिप्‍पणी से खफा नजर आईं. इस दौरान उन्‍होंने 'चेयर' पर भी विपक्ष की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया. 'चेयर' को संबोधित करते हुए जया ने कहा, 'आपको निष्‍पक्ष रहना चाहिए और किसी पार्टी विशेष का समर्थन नहीं करना चाहिए.'  उस समय पीठासीन अध्‍यक्ष भुवनेश्‍वर कलिता थे. 

ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार, जानें स्वास्थ्य मंत्री से

जया ने कहा, 'हम आपसे क्‍या उम्‍मीद रख सकते हैं? क्‍या चल रहा है? ऐसे कई मुद्दे हैं जिसे लेकर हम एक बिल पर चर्चा कर रहे हैं जो सरकार की ओर से अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए लाया गया है...आप गला घोंट दीजिए हम सबका.'

जैसे ही बीजेपी सांसद राकेश सिन्‍हा ने व्‍यवस्‍था का मुद्दा उठाया और सपा सांसद पर 'चेयर' की ओर इशारा करने का आरोप लगाया तो विवाद शुरू हो गया. सत्‍तारूढ़ दल की बेंच की ओर से निशाना साधते हुए जया ने कहा, 'आप लोगों के बुरे दिन आएंगे, मैं आपको श्राप देती हूं. ' इसके बाद जया ने पीठ पर आसीन अध्‍यक्ष से उस सदस्‍य पर कार्रवाई की मांग की और इस सदस्‍य पर उनके (जया के) खिलाफ व्‍यक्तिगत टिप्‍पणी करने का आरोप लगाया. हालांकि चेयर की ओर से ऐलान किया गया कि टिप्‍पणी अगर उपयुक्‍त नहीं हुई तो इसे रिकॉर्ड से हटा दिया गया था. इस वजह से हंगामा और तेज हो गया, कलिता ने बाद में उच्‍च सदन की कार्यवाही 5 बजे तक स्‍थगित कर दी. 

"राज्‍यसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर गतिरोध जारी, सिर्फ 4 दलों को बुलाने पर विपक्ष ने उठाए सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com